– सख्त स्क्रीनिंग के बाद ही युवकों को भर्ती रैली स्थल की ओर जाने की अनुमति
– दो फरार आतंकियों की खोजबीन के लिए सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान
बारामुला। उत्तरी कश्मीर के बारामुला से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी स्पेशनल पुलिस आफिसर (एसपीओ) की भर्ती रैली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए आतंकियों के दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं जिनकी खोजबीन के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान जारी कर रखा है। दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में विशेषकर भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही रैली में शामिल होने पहुंच रहे युवकों को सख्त स्क्रीनिंग के बाद ही भर्ती रैली स्थल की ओर आने की अनुमति दी जा रही है।
बारामुला जिले में रेलवे स्टेशन के पास इस समय रेलवे पुलिस में एसपीओ की भर्ती चल रही है। इस भर्ती रैली में जिले के विभिन्न इलाकों से पुलिस एसपीओ बनने के इच्छुक युवक-युवतियां पहुंच रहे हैं। एसपीओ की भर्ती रैली पर हमले के इरादे से चार आतंकियों का एक दल रैली स्थल के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान पुलिस को अपने खुफिया सूत्रों से इस साजिश के सुराग मिल गए। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चार संयुक्त दस्ते बनाए जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। इसी अभियान के दौरान बारामुला रेलवे स्टेशन के पास से सुरक्षाबलों ने हमले की ताक में छिपे बैठे एक आतंकी को धर-दबोचा। पकड़े गए आतंकी की पहचान आबिद के रूप में हुई है। आबिद के पास से ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक मिले हैं। आतंकी आबिद से कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि तीन और आतंकी हैं जो इस हमले की साजिश में शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने इन तीन आतंकियों को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी उमर को भी पकड़ लिया। दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी होने की खबर मिलते ही उनके दो अन्य साथी आतंकी मौके से भाग गए। सुरक्षाबलों ने उक्त दोनों आतंकियों को खोजने के लिए फिलहाल अभियान चला रखा है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।