नई दिल्ली : चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख देश में कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने को कहा है।
केंद्र सरकार का कहना है कि जापान, अमेरिका, कोरिया रिपब्लिक, ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में जरूरी है कि देश में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जानी चाहिए। इससे कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में समय से जानकारी मिल सकेगी।
प्रिसिंपल सेक्रेटरी राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि सभी राज्यों से यह आग्रह किया जाता है कि वह जहां तक संभव हो रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें।
पत्र में कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद की जाएगी।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। नए केस आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,199 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,490 रह गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है।
मौत के नए मामलों में केरल में दो और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 69 की कमी दर्ज की गई है।