दुकान के बाहर पड़ा शव। मृतक शहर से बाहर का बताया जा रहा है, वह यहां किसी काम से आया था। लोगों ने प्रशासन को शव की सूचना गुरुवार सुबह 9:30 बजे दी थी, इसके बाद भी यह 8 घंटे पड़ा रहा
जोधपुर. कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच गुरुवार को जोधपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक दुकान के आगे एक व्यक्ति का शव बुधवार की रातभर पड़ा रहा। गुरुवार सुबह प्रशासन को सूचना देने पर भी इसे आठ घंटे बाद शाम को उठाया जा सका।

उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि बाजार में एक शव पड़ा है। मौके पर पहले पुलिस को भेजा। पुलिस टीम ने वहां से मेडिकल टीम और नगर निगम को इसकी सूचना दी। इसके करीब दो घंटे बाद वहां मेडिकल टीम पहुंची, लेकिन शव को देखकर चली गई।

एसडीएम से शिकायत के बाद शव उठाया गया

शव नहीं उठाए जाने पर लोग एडीएम के पास पहुंचे। उन्हें पूरा मामला बताया और कोरोना महामारी के बीच लोगों की चिंताओं की भी जानकारी दी। इसके बाद आखिरकार शाम 5:30 बजे शव उठाया गया।

पहले भी 2 दिन पड़ा रहा था शव

कुछ दिन पहले जोधपुर के ही आनंद सिनेमा के पास एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। लोगों ने जिम्मेदार प्रशासनिक विभागों को इसकी सूचना दी थी, इसके बाद भी शव 2-3 दिन तक वहीं पड़ा रहा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version