नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में किसी भी प्रकार के बड़े कार्यक्रम, सम्मेलन एवं खेल समारोहों पर पाबंदी लगा दी है। आदेश के तहत राजधानी में आईपीएल के मैच नहीं होंगे। अगले आदेश तक दिल्ली में सभी डीएम, एसडीएम को अपने क्षेत्रों में कोरोना सम्बन्धी आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को यह ऐलान किया।
सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए आईपीएल सहित खेल समारोह, बडे सेमिनार एवं सम्मेलनों आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। सभी डीएम, एसडीएम अपने क्षेत्रों में कोरोना सम्बन्धी आदेशों के पालन पर निगरानी रखेंगे। जब खेल समारोह होते हैं, खासकर आईपीएल तो दूर-दूर से हजारों लोग आते हैं। इसमें लोग कहां से आएंगे यह रोकना किसी के बस में नहीं है। इस तहर से कोई भी बड़ा समारोह जहां दूर-दूर से लोग आते हैं उनको सरकार ने बंद करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 76 केस सामने आए हैं। वहीं वायरस की वजह से कर्नाटक में एक मरीज की मौत हो चुकी है। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को अपने-अपने राज्य में महामारी घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
Show
comments