नई दिल्ली। पंजाब स्थित मोगा के कस्‍बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर जेट मिग-21 (MiG-21 Fighter Aircraft) के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की खबर सामने आई है।

दरअसल ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान रास्‍ते में बाघापुराना के पास उनका फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है।

इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के लिए एक वक्त था जब फाइटर जेट मिग-21 विमान को रीढ़ माना जाता था। हालांकि समय के साथ एयरफोर्स में और भी कई हाईटेक विमान आ गए है। लेकिन ज्ञात हो की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के छक्के छुड़ा दिए थे।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version