नई दिल्ली: भारत अभी साइक्लोन ‘ताऊ ते’ की वजह से हुई तबाही से पूरी तरह नहीं उभर पाया है और एक अन्य चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने उड़ीसा में दस्तक दे दी है। इस बारे में आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआर विस्वास ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि “साइक्लोन यास परदीप (ओडिशा) से करीब 520 किलोमीटर दूरी पर चिह्नित किया गया है जो कि अगले 12 घंटों में एक तीव्र और गंभीर तूफान की शक्ल ले सकता है।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। अनुमान है कि ये तूफान अगले 12 घंटों में तीव्र और अगले 24 घंटों में भीषण रूप ले सकता है।

गौरतलब है कि सुपर साइक्लोन यास से निपटने के लिए कोलकाता में शहर के 74 पंपिंग स्टेशन की जांच की गई है। वहीं, ओडिशा के 8 जिलों में चक्रवात यास को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। और इन दोनों ही राज्यों में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। वहीं, केंद्र सरकार भी चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्रियों और पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल संग बैठक की है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version