महोबा, 17 फरवरी (स्वदेश टुडे)। जनपद माहोबा के थाना खन्ना क्षेत्र के अन्तर्गत घरेलू कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने से गंभीर हादसा हो गया जिसमें नवविवाहिता सहित एक दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं।

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

मामला थाना खन्ना ग्राम माझा थोक मजरा सिरसी कला का है जिसमे स्वर्गीय मुन्ना श्रीवास की पुत्री जिसकी शादी विगत 9 फरवरी को हुई थी, आज परिवार में दूसरी विदा का कार्यक्रम था जिसमें गरौठा निवासी ससुराली पक्ष भी आया हुआ था, उसी पारिवारिक आयोजन के दौरान खाना बनाते समय घर के आंगन में छोटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है जिसमें सिलेंडर के पास मौजूद आधा दर्जन से अधिक महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया एवं सभी घायलों को तत्काल महोबा जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें नवविवाहिता के साथ आधा दर्जन महिलाएं थीं। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को झाँसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं परिवारीजनों को बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया गया ।

घायलों में सुखरानी उम्र 46 वर्ष ,बिट्टन उम्र 40 वर्ष,सुशीला उम्र 30 वर्ष ,प्रेमा उम्र 35 वर्ष ,सुधा उम्र 32 वर्ष,उम्र 70 वर्ष, अंजली उम्र 20 वर्ष जनपद महोबा जलने से गंभीर रूप से उलझ गई हैं, जिन्हे एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल महोबा इलाज हेतु लाया गया, जहां मरीजों की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। घटना स्थल पर फायर टीम ने पहुंच कर आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version