कोलकाता। ममता बननर्जी की सीट पर खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। विधानसभा चुनाव में सीट हारने के बाद ममता ने हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।

हाई कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टाल दी है. सुनवाई टलने से यह भी तय हो गया है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी को किसी और सीट से चुनाव जीतना होगा.

ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से बार-बार अपील की जा रही है कि खाली हुई सीटों पर जल्द उपचुनाव कराया जाये.

दरअसल, ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा का सदस्य बनना होगा. वहीं, टीएमसी को डर है कि यदि कोरोना महामारी की वजहों से यदि उपचुनाव में देरी हुई तो ममता को इस्तीफा देना होगा.

इन सीटों पर होना है उपचुनावभवानीपुर के अलावा दिनहाटा, शांतिपुर, समसेरगंज, खारदाह और जांगीपुर विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. ये सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे देने की वजह से खाली हुई हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version