पुलिस के मुताबिक हॉस्पिटल चौक पर सोमवार को एक युवक कचरे के ढेर में प्लास्टिक चुनने आदि के लिए गया, तो देखा कि कचरे के ढेर में दो नवजात शिशुओं का शव पड़ा हुआ है। नवजात शिशुओं का शव देखते हीं वह जोर से चिल्लाया, इसके बाद वहां घटना की जानकारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मोतिहारी। मोतिहारी में नवजात शिशुओं के शव बरामदगी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी शहर के हॉस्पिटल चौक स्थित कचरे के ढेर से दो नवजात शिशुओं का शव बरामद किया गया है। इसके बाद शहर सहित देहात क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। जहां देखें, लोगों में नवजात शिशुओं के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
पुलिस के मुताबिक हॉस्पिटल चौक पर सोमवार को एक युवक कचरे के ढेर में प्लास्टिक चुनने आदि के लिए गया, तो देखा कि कचरे के ढेर में दो नवजात शिशुओं का शव पड़ा हुआ है। नवजात शिशुओं का शव देखते हीं वह जोर से चिल्लाया, इसके बाद वहां घटना की जानकारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवजात शिशुओं के शव मिलने की सूचना तुरंत लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस भी कार्टून में फेंके मिले दो शिशुओं के शव को देखकर अचंभित हैं। पुलिस ने नवजात दोनों शिशुओं के शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। साथ हीं अस्पताल प्रशासन सहित स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर इस बाबत सीएस अंजनी कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। मामले में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी। उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को भी बरियारपुर बाइपास एएच-42 स्थित बालिका गृह के पास से भी एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।