नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के सेशंस जज एके जैन ने तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने तिहाड़ जेल को 31 जनवरी को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
तिहाड़ जेल प्रशासन को कोर्ट को बताना है कि विनय की दया याचिका का स्टेटस क्या है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि हमनें दोषियों को नोटिस जारी किया था कि सात दिन में दया याचिका दाखिल करें। लेकिन इन्होंने दया याचिका दायर नहीं की। ये कानून का ‘माखौल’ उड़ाने जैसा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज की है। सुप्रीम कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है। मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। पवन ने अब तक याचिका दाखिल नहीं की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version