कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।

उन्होंने माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने ट्वीट में टैग किया और लिखा कि ममता बनर्जी के मंत्रियों ने राज्यपाल के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की और आम लोगों के बीच माहौल को काफी अस्वीकार्य बनाने की कोशिश की है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सबकुछ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जानकारी में किया जा रहा है और यह चिंताजनक परिस्थिति है। न केवल मेरे लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए जो लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा करते हैं, यह परिस्थिति स्वीकार्य नहीं है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुर्शिदाबाद में राज्यपाल को तृणमूल समर्थकों ने काले झंडे दिखाए थे। पश्चिम बंगाल की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर राज्यपाल सीधे राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते रहे हैं जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस लगातार हमलावर है।

पार्टी का कहना है कि राज्यपाल अति सक्रिय हैं और संवैधानिक पद पर होने के बावजूद किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। राज्यपाल का कहना है कि संविधान में निहित शक्तियां उन्हें यह अधिकार प्रदान करती है कि राज्य के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करें और कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी है तो उसे उजागर कर ठीक कराएं। वह ऐसा कर रहे हैं और करते रहेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version