नई दिल्ली| भारत में आक्सिजन की कमी इतनी हो गई है की भारत ने अन्य देशों से मदद मांगी है| ऐसे में इस संकट के समय अमेरिका के आगे आने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चर्चे में है| अजित डोभाल ने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से इस मसले पर बात की जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए कच्चे माल की सप्लाई देने का वादा किया है।

इस ऐलान के बाद से ट्वीटर पर अजित डोभाल की जमकर तारीफ हो रही है| एक ओर जहां अमेरिका ने मदद से इनकार कर दिया था वही 24 घंटे के अंदर अजित डोभाल के ही कारण वह वैक्सीन के लिए कच्चे माल की सप्लाई देने को तैयार है|

बता दे की अमेरिका के जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट से 318 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। अमेरिका ने अपने नजदीकी एयरबेस से कहा है कि वह ऑक्सीजन जनरेटर्स को एयरलिफ्ट करे। इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोविशील्ड वैक्सीन के कच्चे माल की सप्लाई भी शुरू की जाए।

इसके साथ ही यूएई भारत को वैक्सीन की बड़ी खेप भेज रहा है, सऊदी अरब और ब्रिटेन की ओर से भी ऑक्सीजन जनरेटर्स की सप्लाई की जा रही है।

वही, भारत को अब तक कुल 9 देशों की ओर से कोरोना संकट में मदद का भरोसा मिला है। जिसमें जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस और पाकिस्तान जैसे देश शामिल है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version