नई दिल्ली। कोवैक्सीन वैक्सीन बच्चों में लगाने को लेकर पैदा हुए असमंसज की स्थिति को साफ करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा कि अभी इस तरह की कोई मंजूरी नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि दो से 18 साल के बच्चों के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) अभी विचार कर रही है। विशेषज्ञ निर्णय लेंगे, उसके बाद वैक्सीन आएगी। प्रक्रिया चल रही है और हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोवैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण खबर आई कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल अब 2 साल से 18 साल के बच्चों में भी किया जा सकता है। डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) ने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के उपयोग की सिफारिश की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version