देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी सीएम की कुर्सी दो आईएएस अफसरों के चलते गंवानी पड़ी। इन अफसरों को लेकर विधायक और त्रिवेंद्र सिंह रावत का मंत्रिमंडल नाराज था। कई बार सीएम से शिकायत के बाद भी उन्होंने इस अनसुना कर दिया।

बीजेपी विधायकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तरह सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला कि आखिरकार पार्टी को सीएम बदलने का फैसला लेना पड़ा। अंदर खेमे में कहा जा रहा है कि दो आईएएस अधिकारियों का अहम रोल रहा। दो आईएएस अधिकारियों में सब बड़ा नाम राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश का है। ओम प्रकाश की नियुक्ती को लेकर प्रदेश बीजेपी में खूब घमासान मचा था। कई उनकी नियुक्ति को लेकर विरोध में थे।

महिला अफसर को कहा जाता था सुपर सीएम

ओम प्रकाश के साथ राज्य में एक महिला अफसर हैं। इन महिला आईएएस अधिकारी से लोग इतना परेशान थे कि कई उन्हें पीछे से सुपर सीएम कहने लगे थे। आलम यह हो गया था कि कई लोग यहां तक कहते थे कि राज्य में सारे फैसले इन्हें महिला अधिकारी के जरिए ही लिए जाते हैं।

त्रिवेंद्र सिंह रावत से नहीं मिल पाते था कोई

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि सीएम के इर्द गिर्द के दो आईएएस ऑफिसर की वजह से रावत के खिलाफ नाराजगी बढ़ी। वह उनसे मिलने का वक्त नहीं देते थे। कार्यकर्ता घंटों इंतजार करते थे, पर रावत के पास दो मिनट का टाइम भी नहीं होता था। एक नाराजगी यह भी बताई गई कि सीएम ने पहाड़ के लोगों की सुनने की बजाय यूपी से आए अफसरों पर ज्यादा भरोसा किया और पहाड़ वालों की कद्र नहीं की।

नाराज विधायकों और नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के बीच भी विलेन बनने लगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहना शुरू किया कि रावत जब पार्टी कार्यकर्ताओं की ही नहीं सुनते तो जनता की क्या सुनेंगे।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों को भी बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता इस हद तक नाराज है कि वह चुनाव में काम न करने की बात कर रहे हैं। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबियों का कहना है कि पार्टी के भीतर आंतरिक गुटबाजी की वजह से रावत की कुर्सी गई। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के कई नेताओं की नजर पहले दिन से सीएम की कुर्सी पर लगी थी और वह किसी भी तरह उन्हें हटाने की कोशिश में लगे थे। इसके लिए कई तरह की बातें की गई। एक नेता ने कहा कि पार्टी के भीतर की ब्राह्मण लॉबी भी रावत को हटाने के लिए लगातार काम कर रही थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version