बड़कागांव। प्रखंड के अलग-अलग  4 गांवों में देश के आजादी  के 74 साल बीतने के बाद भी आज तक बिजली नसीब नहीं हुई है। प्रखंड़ के  चेपा कला पंचायत के पंदनवा टांड़, आंगों पंचायत के सिमराजरा,  गुडकुवा एवं जरजरा गांव के मचवा टांड टोला में आज भी बिजली नहीं पहुंची है।

बिजली को लेकर लोग अब भी आशा निगाहें भरी इंतजार कर रहे हैं व ढ़िबरी यूग में जी रहे हैं। जनप्रतिनिधि व नेता लोग चुनाव में वादा करके चले जाते  हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद लोगों को भूल जाते है । सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं बिजली विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह 4 गांव पहाडों व जंगलों के बीच-बीच में बसा हुआ है जिसके कारण विभागीय लोग नहीं पहुंच पाते हैं।

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई आरके मुर्मू ने बताया की सर्वे करके उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जैसे ही ऊपर से आदेश आएगा वैसे काम चालू हो जाएगा। मंचवा टांड मे बिजली के खंबे तथा तार का काम हुआ था लेकिन चालू नहीं करने की वजह से लोग तार को चोरी कर ले गए। बिजली खंभा आज भी वैसे ही खड़ा है लेकिन बिजली नहीं पहुंची। वही पंदनवा टांड़, सिमराजरा तथा गुडकुवा मे बिजली का खंभा तक नहीं लगा। पंदनवा टांड के ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व बिजली विभाग से मिल कर बिजली बहाल कराने की मांग की है

Show comments
Share.
Exit mobile version