नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि World मार्केट की बात तो सब लोग करते हैं, केवल भारत ही है जो World फैमिली (वसुधैव कुटुंबकम) की बात करता है. केवल इतना ही नहीं, विश्व को कुटुंब बनाने के लिए हम कार्य भी करते हैं. वे संकल्प फाउंडेशन और पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच द्वारा डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीयता विषय पर डॉ. भागवत ने कहा कि प्राचीनकाल से ही हमारा देश विविधता का देश रहा है. हमारी भूमि ऐसी है वो सबको देती है, भूमि अन्न, जल तो देती ही है, साथ ही संस्कार भी देती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version