नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से जून के आखिर में 59 चाइनीज ऐप्स बैन किए गए हैं और इससे सबसे बड़ा झटका शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म TikTok को लगा। इस ऐप के भारत में करोड़ों यूजर्स थे और डाउनलोड्स के मामले में यह फेसबुक को भी पीछे छोड़ रहा था। भारत में ऐप पर बैन लगने के बाद उसके विकल्प के तौर पर कई ऐप्स सामने आए और अब फेसबुक भी टिकटॉक जैसा फीचर अपने ऑफिशल ऐप में शामिल कर रहा है।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के इंस्टाग्राम ऐप में Reels नाम से शॉर्ट विडियो शेयरिंग का फीचर दिया गया है और अब ऑफिशल ऐप भी ऐसा ऑप्शन दे रहा है। फेसबुक ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट विडियो दिख रहे हैं और स्वाइप अप करके यूजर्स एक के बाद दूसरा विडियो देख सकते हैं। इसका इंटरफेस काफी हद तक टिकटॉक जैसा ही दिया गया है। ‘गैजेट्स नाउ’ हिंदी की टीम ने खुद इस फीचर को इस्तेमाल और टेस्ट किया।

टिकटॉक बैन का फायदा

फेसबुक की ओर से ऑफिशली नए फीचर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन भारतीय यूजर्स को टिकटॉक जैसा ऑप्शन देना का यह बेहतरीन वक्त हो सकता है। कंपनी इसका पूरी तरह फायदा उठाना चाहती है और पहले से मौजूद बड़े यूजरबेस को इस नए फीचर पर भी शिफ्ट करना चाहेगी। इस फीचर में यूजर्स को Create Short Video का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसपर टैप करते ही फेसबुक कैमरा ओपन हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर Reels फीचर

सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवारा ने बताया है कि इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है और सभी यूजर्स को जल्द ही दिया जा सकता है। कंपनी पहले ही अपने इंस्टाग्राम ऐप पर रील्स को ऑफिशली लॉन्च कर चुकी है। इसमें यूजर्स अपनी पसंदीदा ऑडियो क्लिप चुन सकते हैं और उसपर लिप-सिंक करते हुए विडियो बना सकते हैं। साथ ही कई क्रिएटिव फिल्टर्स भी मिल जाते हैं। ये रील्स स्टोरी की तरह 24 घंटे के लिए भी पोस्ट किए जा सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version