फरीदाबाद। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा फायदा दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश मंगलवार को साइबर अपराध थाना इंस्पेक्टर बसंत और उनकी टीम ने किया है।

आरोपितों की पहचान अंकुश निवासी नारायणा दिल्ली व पवन पुत्र संजीव निवासी नारायणा दिल्ली के रूप में हुई है। उक्त आरोपियों ने फरीदाबाद के हरिश चंदर निवासी सेहतपुर पल्ला को इंश्योरेंस पॉलिसी का झांसा देकर 5,26,000/- रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिये थे और इस मामले की जांच साइबर टीम कर रही थी। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को एनसीआर एरिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित लोगों के पास फोन कर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा फायदा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे डलवा लेते थे। इस काम में उनके कुछ अन्य साथी भी साथ देते थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने इस तरह की करीब 10 और वारदातों को दिल्ली एनसीआर एरिया और लखनऊ में अंजाम दिया हुआ है। आरोपितों से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 30 हजार रुपये बरामद कर आज आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version