नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को लड़की ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी. सड़क पर गिरने से उसके चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई. यह पूरी घटना वहां सड़कों पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि ऑटो रिक्शा से गिरने के बावजूद लड़की कुछ देर रास्ते पर रुकती है और वहां से भागना शुरू कर देती है. जिस ऑटो से लड़की कूदी थी, उसका ड्राइवर भी लड़की के पीछे दौड़ने लगता है.
बाद में लोगों ने लड़की के घर पर फोन कर के बताया. बाद में औरंगाबाद के जिंसी पुलिस ने रिक्शा चालक को देर शाम गिरफ्तार कर के अपनी हिरासत में लिया और रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है.
ऑटो रिक्शा से छलांग लगाने वाली लड़की ने बताया कि उसने घर से ट्यूशन जाने के लिए ऑटो लिया था. रास्ते में ऑटो वाले ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. लड़की ने ऑटो रोकने को कहा, लेकिन ऑटो वाला नहीं रुका. इसके बाद लड़की ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी.