सीमा पर अमन और चैन बनाए रखने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर ब्रिगेड कमांडर-स्तरीय बैठक आज शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पूंछ सेक्टर में आयोजित की गई|
पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच हुई चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए 2003 के युद्धविराम समझौते को लागू करने का फैसला किया था|
सूत्रों के अनुसार अभी तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करने और आतंकियों के लॉन्चपैड को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है|
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि मार्च से अब तक एलओसी पर एक भी गोली नहीं चलाई गई है|
मीटिंग में दोनों पक्षों ने यह भी दोहराया कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किया जाएगा|