नई दिल्ली| फ्रांस ने मंगलवार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए “एकजुटता अभियान” की घोषणा की है| और उसने सबसे पहले भारत को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, वेंटीलेटर्स और अन्य चिकित्सा के सामान भेजने की बात कही है|
फ्रांस के मंत्रालय ने कहा है कि इस हफ्ते के अंत तक वायु और समुद्री मार्ग से चिकित्सा सामान की आपूर्ति की जाएगी| भेजे जाने वाले सामानों में 8 ऑक्सीजन जेनरेटर, 28 वेंटीलेटर्स और चिकित्सा के सामान है|
Show
comments