राजस्थान। बारिश करने के लिए यज्ञ और हवन का होना तो आम बात है, लेकिन इंद्र देवता को खुश करने के लिए मेंढकों की शादी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. राजस्थान के बारां जिले में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां इंद्र देव को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने रीति-रिवाज के साथ दो मेंढकों की शादी कराई.

 

दरअसल, बारां जिले मे अभी तक बरसात नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. उनका मानना है कि इंद्र देव रूठे हुए हैं, इसी वजह से उनके क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है. इंद्र देव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में दो मेंढ़कों की शादी कराई.

जिले के अटरू गांव में ललिता चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगल गीत गाये. इसके बाद गौबर से बने मेंढक और मेंढकी की नगर परिक्रमा कराई गई. वहीं घांस भैरूजी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा करके बारिश की कामना की गई.

 

महिलाओं ने गोबर से मेंढक और मेंढकी बनाए थे. इसके बाद शादी की सभी रस्में अदा की गईं. इतना ही नहीं, इस आयोजन में महिलाएं मंगल गीत गाने के साथ नाचते हुए भी देखी गईं. मान्यता है इस शादी से प्रसन्न होकर इंद्र देव मेहरबान हो जाते हैं.

एक महिला के सिर पर केलू पर मेंढक और मेंढकी को रखकर नगर की परिक्रमा करवाई गई. किसानों ने बताया कि मानसून की बेरुखी की वजह से किसान परेशान हैं.

किसानों ने बताया कि बारिश न होने से फसल की बुआई तक नहीं हो पाई है, इसलिए इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई.

Show comments
Share.
Exit mobile version