महाराष्ट्र| कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है| लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में दो दिन का हार्ड लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है।

वही आकड़ों की बात करे तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 58,993 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। साथ ही महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की अप्रैल को होने वाली परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई है।

CM ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
महाराष्ट्र में कड़े नियमों के बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। जानकारी के अनुसार सरकार अब 3 हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है। इस मामले में सबकी राय लेने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में BJP लॉकडाउन का विरोध करेगी। 

नए लॉकडाउन को लेकर सरकार के दिशानिर्देश

  • शॉपिंग मॉल्स में केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक
  • वीकेंड में सभी अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी, बिना वैध कारण के कोई बाहर नहीं घूम सकता
  • गैरेज खुले रहेंगे, लेकिन स्पेयर पार्ट की दुकानें बंद रहेंगी
  • एसी, कूलर, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानें बंद रहेंगी0
  • डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल की दुकानें भी खोलने की इजाजत नहीं
  • कंस्ट्रक्शन या इससे जुड़ी कोई भी दुकानें बंद रहेगी।
  • निर्माण क्षेत्र में काम करने की मंजूरी तो दी हैं, लेकिन इससे जुड़ी सामग्री बेचने की अनुमति दुकानदारों को नहीं दी गई है।
  • शराब की दुकानें खोलने तथा डिलीवरी पर रोक जारी हैं।
  • अब तक कोरोना टीका न लगवाने वाले सार्वजनिक परिवहन, निजी परिवहन, फिल्म, सीरियल, विज्ञापन की शूटिंग, होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों समेत जिन लोगों के लिए 15 दिन तक वैध रहने वाला RT-PCR टेस्ट कराने की अनिवार्यता थी, अब उन्हें रेपिड एंटीजन टेस्ट कराने की भी छूट दी गई है।
  • आपले सरकार सेवा केंद्र, सेतु केंद्र, CSC सेंटर, पासपोर्ट सेवा केंद्र आदि सरकारी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सुविधाओं के तहत कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुले रह सकते हैं।
  • APMC वीकेंड के दौरान खुली रहेगी, लेकिन कोरोना से जुड़े नियमों में लापरवाही पाए जाने पर स्थानीय अधिकारी राज्य सरकार की इजाजत से उसे बंद कर सकते हैं।

 

 

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version