नई दिल्ली| नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है| एनयूजे-आई के अध्यक्ष रास बिहारी ने इस बारे में पीएम को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि, “देशभर में कोविड-19 से संक्रमित मीडियाकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण बड़ी संख्या में पत्रकार उचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं| ऐसे में मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिलाने के लिए अनुरोध कर रही हैं|

वही, राजस्थान सरकार ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए 50 लाख की सहायता देने की घोषणा की है| पिछले एक वर्ष से जारी कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरह ही मीडियाकर्मी भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं|

पत्रकारों के निधन के बाद उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है| कोरोना काल में तमाम अखबारों और चैनलों से बड़ी संख्या में पत्रकारों को नौकरी से निकाला गया है|”

Show comments
Share.
Exit mobile version