नई दिल्ली| भारत देश में कोरोना का खतरा इतना फैल रहा है की लोगों की जानें जा रही है| देश में मौत का तांडव मचा हुआ है| ऐसे में एक राहत भारी खबर आई है, हैदराबाद में डॉ रेड्डी प्रयोगशालाओं के सहयोग से DRDO की एक प्रयोगशाला INMAS द्वारा 2-deoxy-D-ग्लूकोज (2-DG) दवा का एक निर्माण किया गया है| बता दे कि यह एंटी-COVID-19 दवा है जो कोरोना संक्रमित रोगियों की तेजी से रिकवरी में मदद करेगी।
इस दवाई के तीसरे चरण का प्रयोग 220 लोगों पर किया गया और और इससे काफी हद्द तक रोगियों के लक्षणों में सुधार हुआ है| साथ ही इस दवाई ने लोगों को मशीन के ऑक्सीजन पर जिंदा रहने से मुक्ति भी दिलाई है|
डीआरडीओ ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी|
https://twitter.com/DRDO_India/status/1390961209776623618?s=20
Show
comments