नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जीएसटी रिश्वतकांड मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को जमानत मिल गई है। मंगलवार को स्पेशल जज राजेंद्र कुमार शास्त्री ने उन्हें जमानत देने का आदेश दिया है।
माधव दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रह चुके हैं। उन्हें अक्टूबर, 2019 में दिल्ली सरकार के जीएसटी विभाग में तैनात किया गया था। एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर एक दलाल धीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि वह माधव के लिए रिश्वत वसूलता है। गुप्ता की निशानदेही पर ही 6 फरवरी को सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में माधव को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को 14 फरवरी तक पूछताछ की इजाज़त दी थी।

सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान माधव ने आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय का नाम बताया है।पिछली 14 फरवरी को कोर्ट ने माधव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version