नई दिल्ली।  कोरोना वैक्सीन  की कमी की खबरों के बीच ‘सिंगल शॉट वैक्सीनेशन’ पर भी विचार किया जा सकता है. Covid-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) भविष्य में सिंगल शॉट वैक्सीन बनाई जा सकती है. फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की दो डोज दी जा रही हैं

बदा दें, जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson), स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) और कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) एक ही प्रक्रिया और फॉर्मूले से बने हैं. जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज की ही वैक्सीन हैं.

ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि एक ही तरह के प्रोसेस से तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन का भी सिंगल शॉट प्रभावी रह सकता है या नहीं? यानी अभी जो कोविशील्ड की दो डोज दी जा रही हैं उसके स्थान पर केवल एक शॉट ही दिया जाए, ये भी संभव हो सकता है. इस स्टडी के सकारात्मक परिणाम मिले तो निश्चित ही टीकों की किल्लत से राहत मिलेगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version