ग्वालियर। आईटीएम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिये समता हैल्थ कार्ड की शुरुआत की गई है। इस कार्ड को प्रति वर्ष 350 रुपये से रीचार्ज कराना होगा और इस कार्ड के जरिए साल भर स्वास्थ्य सुविधाएं कार्डधारक को उपलब्ध होंगी। यह बात प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को आईटीएम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में समता हैल्थ कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीएम यूनिवर्सिटी की चांसलर रूचि सिंह चौहान ने की। इस मौके पर एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत अग्रवाल, प्रोफेसर चांसलर डॉ. दौलत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित गणमान्य नागरिक और हॉस्पिटल से जुड़े चिकत्सिक उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आईटीएम हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समता कार्ड की जो सुविधा मुहैया कराई गई है, वह सराहनीय पहल है। इससे आम लोगों को बहुत ही कम कीमत पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगी। उन्होंने इस मौके पर प्रतीक स्वरूप समता हैल्थ कार्ड भी वितरित किए।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के लोगों से भी फॉर्म भरवाएँ और साल में एक दिन फुल बॉडी चैकअप की सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध हो, ऐसी अपेक्षा है। कार्यक्रम में आईटीएम युनिवर्सिटी की चांसलर रूचि सिंह चौहान, डायरेक्टर प्रशांत अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे और समता हैल्थ कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version