नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों व शहरों में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण भारत में आने वाले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में 14 को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, रामानाथपुरम और तूतूकुड़ी जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है।

चेन्नई शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। चेन्नई के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जहां इसका तापमान अधिकतम और न्यूनतम क्रमश: 31 से 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में नवंबर के शुरू होते ही हल्की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में धुंध और ज्यादा बढ़ेगी। दिल्ली एनसीआर के मौसम में आने वाले दिनों में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो 15 या 16 नवंबर को इस सीजन की पहली बारिश हो सकती है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version