एमपी। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कई लोगों की जान उस वक्त खतरे में आ गई, जब चढ़ाई करते वक्त बस अचानक पीछे की ओर दौड़ने लगी. थोड़ी दूर तक रिवर्स चलने के बाद बस एक रेलिंग से टकरा गई. गनीमत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

दरअसल, रायसेन जिले के सुल्तानगंज से सागर जा रही ठाकुर बाबा ट्रेवेल्स यात्री बस का घाट चढ़ते वक्त ऑयल प्रेशर पाइप फट गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर दौड़ने लगी, जिससे बस स्टैंड पर भगदड़ मच गई. बस पुल की रेलिंग में टकरा कर नीचे उतर गई. इस घटना में एक यात्री घायल हुआ, बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए हैं.

 

स्थानीय लोगों की मानें तो यदि बस पलट जाती तो कई यात्री घायल हो जाते और किसी की जान भी जा सकती थी, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया.

 

 

 

क्या है पूरा मामला

सुल्तानगंज से सागर बाया बिलहरा जाने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी 36 पी 0288 रायसेन जिले के सुल्तानगंज से सागर के लिए रवाना हुई. बस में करीब स्टाफ सहित दस यात्री सवार थे. बस जैसे बस स्टैंड से सुनवाहा की ओर रवाना हुई तो घाट चढ़ते ही बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर दौड़ गई.

 

बस जाकर पुल के समीप रेलिंग व पेड़ से टकरा कर नीचे उतर गई. इस घटना से बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई, लेकिन यह अच्छा संयोग था कि चालक ने बस में संतुलन बना लिया और उसकी रफ्तार कम हो गई, जिससे वह पलटी नहीं, लिहाजा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

 

इस घटना में बस में सवार यात्री छोटू को सिर में मामूली चोट आई है. शेष सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं.

 

खतरनाक है बस स्टैंड

बताया गया कि कस्बा का बस स्टैंड ढलान पर स्थित है, जिसमें आए दिन खड़े-खड़े वाहन नीचे की ओर दौड़ने लगते हैं, जिससे वाहन कभी दुकानों में घुस जाते हैं तो कभी राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. बस स्टैंड पर स्थित दुकानों के व्यापारियों के अनुसार बस स्टैंड पर इसके पहले भी इस तरह अनेक सड़क हादसे हो चुके हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version