नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग या यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) देश में कई किस्म की परीक्षाओं को आयोजित कराता है. इनमें सबसे अधिक क्रेज IAS बनने का होता है.
दरअसल, IAS बनना इतना आसान नहीं है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इनमें भारी मात्रा में लोग प्रीलिम्स के दौरान ही बाहर हो जाते हैं. इसके बाद बारी आती है मेंस की. प्रीलिम्स पास करने वाले में बहुत कम ही मेंस में क्वालिफाई हो पाते हैं.
इन दोनों परीक्षा के बाद इंटरव्यू आता है. बहुत कम ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो इसे भी क्रैक कर लेते हैं और मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर IAS बन जाते हैं.
लेककईं क्या आपको पता है कि इंटरव्यू में कई किस्म के सवाल पूछे जाते हैं.
जो हमने आज तक सुने भी ना हो।
कुछ ऐसे सवालों के उदाहरण आप भी देख सकते हैं जिसमें ये जानने को मिलेगा की किस देश में लोगों को भीख मांगने के लिए भी लाइसेन्स की जरूरत पड़ती है।
सवाल: किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
जवाब: स्वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ शहर में
सवाल: ऐसा पक्षी जो उलटा उड़ सकता है?
जवाब: हमिंग बर्ड
सवाल: कार का अविष्कार किसने किया था?
जवाब: निकोलस जोसफ कगनोट
सवाल: भारत का राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताइए?
जवाब: मोर
सवाल: भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: 16 अप्रैल, 1853