छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ में हुए 4 अप्रैल को नक्सली हमले जिसमें 22 जवान शहीद हुए हैं उसके मास्टरमाइंड के रूप में खूंखार नक्सली नेता माड़वी हिडमा का नाम सामने आ रहा है| पुलिस कई वर्षों से हिडमा की खोज में है और इसी मामले में शनिवार को सीआरपीएफ ने हिडमा को गिरफ्तार करने के लिए ही ऑपरेशन चलाया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इसमें 22 जवानों की मौत|
कौन है ये हिडमा
हिडमा माओवादी संगठन का नेता है| और वह नक्सलियों की गुरिल्ला आर्मी का सरगना रह चुका है| हिडमा की उम्र 40-45 वर्ष की बताई जा रही| जानकारी के मुताबिक नक्सली कमांडर हिडमा 2010 में ताड़मेटला की घटना के बाद लाइम्लाइट में आया था| इस घटना में 76 जवान शहीद हुए थे| वही 2013 के बस्तर जिले में काँग्रेस पदयात्रा के हमले में भी हिडमा शामिल था जिसमें विद्या चरण शुक्ल सहित कई और नेताओं की मौत हुई थी|
Show
comments