vaccine for 12-14 year: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी.

https://swadeshtoday.com/if-money-is-stuck-in-sahara-india-then-contact-on-these-numbers/

बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित- मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की.

झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर, कल तक कर लें ये काम वरना बड़ी मुसीबत में फंसेंगे

 

अभी 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाई जा रही थी वैक्सीन

भारत में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. अब 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है.

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version