नई दिल्ली। यूपी चुनाव से पहले मामला गरमा चुका है। बीते दिनों असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बयान दिया।

यह भी पढ़ें- झारखंड में फिर मौसम ने ली करवट, 9 और 10 फरवरी को इन इलाकों में होगी बारिश

अमित शाह ने कहा कि ओवैसी के कार्यक्रम और रूट की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी। अमित शाह ने इसके साथ यह भी कहा कि वे ओवैसी से विनती करते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही सुरक्षा को ले लें।

साथ ही हमले पर बोलते हुए शाह ने कहा कि 3 फरवरी 2022 को 5.30 पर सांसद ओवैसी जनसंपर्क से वापस लौट रहे थे। इसी बीच दो अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। घटना को लेकर FIR दर्ज हो चुका है। विवेचना हो रही है।

इसे भी देखें- रानू मंडल से भी बेजोड़ इस बूढ़ी मां के गजल, देखें वीडियो!

अमित शाह ने कहा कि, “मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से ओवैसी को विनती करना चाहूंगा कि वो तत्काल प्रभाव से सुरक्षा ले लें और हम सब की चिंता का समाधान करें।”

ज्ञात हो कि असदुद्दीन ओवैसी ने गोलीबारी की घटना के बाद केंद्र सरकार के अनुरोध के बावजूद जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से मना कर दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version