अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सरकार के अब तक किए विकास कार्यों की सूची जनता के सामने रखते हुए कहा कि यह जनता को हिसाब देने का समय है, इसलिए वे उनके बीच आए हैं। मोदी रविवार को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल और धोराजी में जनसभाओं को संबोधित किया। सोमनाथ जिले के वेरावल में जनसभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह भगवान सोमनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वेरावल की जनसभा में उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। इसलिए सभी जरूर मतदान करें। मोदी ने कहा कि वे विधानसभा तो जरूर जीतेंगे, लेकिन सभी पोलिंग बूथ भी जीतना है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि नरेन्द्र के सभी रिकॉर्ड भूपेन्द्र तोड़ें। इसके लिए नरेन्द्र काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में गुजरात के विकास को लेकर लोग सशंकित था, लेकिन आज गुजरात विकास की सभी ऊंचाइयों को छूने में सफल हुआ है। अपने कामों का हिसाब लेकर जनता के बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पानी के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब नल से जल योजना से घर-घर पानी पहुंच रहा है। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं की जिंदगी संवार दी। वेरावल के बाद मोदी ने राजकोट के धोराजी में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने सौराष्ट्र तक नर्मदा के पानी पहुंचाने का खास उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र तक पानी पहुंचाने के लिए नर्मदा के जल को 20 मंजिली इमारत की ऊंचाई तक लिफ्ट किया गया। जनता और सरकार के संयुक्त प्रयास से पूरी दुनिया में गुजरात का डंका का बजा रहा है। मोदी ने कहा कि जिस गुजरात में पहले साइकिल तक नहीं बनती थी, उनकी कोशिश से अब वहां हवाई जहाज बनने लगे हैं। कांग्रेस के शासन में तो हैंडपंप लगाकर पल्ला झाड़ लिया जाता था।

Show comments
Share.
Exit mobile version