नई दिल्ली| कोरोना वायरस से फैले इस बीमारी में सभी को मिल जुल कर लड़ने की बात कही जा रही है| ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात करते हुए कहा कि हमे हौसले से काम लेना होगा और इस समस्या को जड़ से खत्म करना होगा| साथ ही पीएम मोदी ने कहा की जीतने लोग तेजी से इस बीमारी से संक्रमित हो रहे उतने ही लोग तेजी से ठीक भी हो रहे है| वही लोगों को वैक्सीन लगवाने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कही है|
इसके बाद पीएम मोदी ने फ्रन्ट लाइन वर्करस की तारीफ की| वही उन्होंने कोरोना को मात देने वाली प्रीति चतुर्वेदी से बात की जिन्होंने अपना अनुभव बताते हुए ये कहा की इस बीमारी से आपको मेंटली स्ट्रॉंग रहना है| साथ ही योग, सांस से जुड़े व्यायाम, स्टीम, गार्गल, और गर्म पानी लेना है| वही डेली दवाइयों के साथ काढ़ा और हेल्थी फूड लेना चाहिए जिससे हमारी इम्यूनिटी बनी रहे|