शिलांग। आगामी तीन से 16 फरवरी तक मेघालय के उमरोई में भारत-बांग्लादेश सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त सैन्य अभ्यास संप्रीती-9 शुरू होगा। इसके तहत दोनों देशों के सैनिक आपसी अनुभवों का आदान प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास संप्रीती इससे पहले भी आठ बार हो चुका है। इसे बारी-बारी से भारत और बांग्लादेश में आयोजित किया जाता है। इसके तहत कमांड पोस्ट एक्सरसाइज के जरिए एक दूसरे के सांगठनिक ढांचा तथा कौशल आदि का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज के जरिए दोनों ही देशों के सैनिक संयुक्त रूप से उग्रवाद विरोधी अभियान का अभ्यास करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक विभिन्न स्तर पर आपसी सहयोग एवं सद्भाव का भी प्रदर्शन करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version