नई दिल्ली| भारतीय रेलवे ने  100 वें 12000 HP WAG 12 B लोकोमोटिव को शामिल किया है | यह जानकारी खुद रेलवे ने ट्वीट कर दी है|

यह भारत के सबसे बड़े एकीकृत ग्रीनफील्ड विनिर्माण सुविधाओं में से निर्मित राष्ट्र का सबसे शक्तिशाली-मेड-इन-इंडिया ’इलेक्ट्रिक इंजन हैं| इसका निर्माण मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रा. लिमिटेड (MELPL)के द्वारा किया गया है|

इसकी खासियत यह है कि ये हाई हॉर्स पावर लोकोमोटिव मालवाहक ट्रेनों की औसत गति और लोडिंग क्षमता में सुधार करके संतृप्त पटरियों को कम करने में मदद करेंगे|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version