नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश और देश के बाहर भी किसी को भी दिल्ली हिंसा पर चयनित व तथ्यों से अलग कथानक से प्रभावित नहीं होना चाहिए और इस गंभीर स्थिति में गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को सप्ताहिक पत्रकारवार्ता में कहा कि दिल्ली हिंसा पर कुछ लोगों और देशों की ओर से बयान आए हैं। लोगों को किसी भी तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए। चयनित एवं तथ्यों से अलग बने किसी कथानक से प्रभावित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा पर अब स्थिति सामान्य हो रही है। कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियां विश्वास बहाली के लिए काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी शांति और सोहार्द बनाए रखने की सार्वजनिक तौर पर अपील की है। अमन समितियां बनाई गई हैं।
Show
comments