जयपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच में पड़ने वाले तीन टोल प्लाजा शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुरा की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

इससे जयपुर-दिल्ली की यात्रा करने वाले निजी एवं सरकारी वाहनों को बुधवार मध्य रात्रि से अतिरिक्त भार पड़ेगा। दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर टोल वृद्धि का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

10 से 15 % की वृद्धि

नई परिवर्तित दरें 31 अगस्त बुधवार रात 12 बजे से लागू होगी। तीनों टोल प्लाजा से निकलने वाले सभी वाहनों की श्रेणियों पर करीब 10 से 15 % की वृद्धि की गई है।

इसे पढ़े: आग से मची अफरा-तफरी

 

ब्रेकिंग: अंचल अंचलाधिकारी अरुण तिर्की का हार्ट अटैक से  निधन

ब्रेकिंग: अंचल अंचलाधिकारी अरुण तिर्की का हार्ट अटैक से  निधन

इससे पूर्व वर्ष 2021 में छोटे वाहनों की तुलना में बड़े वाहनों की टोल दरों में केवल एक से दो प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। टोल प्लाजा की दरों में यह बढ़ोतरी विभिन्न श्रेणियों में भिन्न-भिन्न है।

उसी श्रेणी की एक साइड (सिंगल) और दैनिक पास (डबल) की दरों में भी परिवर्तन किया है। मनोहरपुर टोल प्लाजा प्रबंधक इमरान खान ने बताया कि इस बार सभी वाहनों की श्रेणियों में वृद्धि की गई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version