नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को तिमारपुर में रोड शो किया, इस दौरान केजरीवाल कहा कि मैं भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं पिछले पांच साल केजरीवाल काम आया, अगले पांच साल भी केजरीवाल ही काम आएगा। आपके बच्चों की स्कूल फीस बढ़ी तो मैंने ही कम कराया, तब भाजपा और कांग्रेस नहीं आई, आगे भी मैं ही साथ खड़ा रहूंगा।
इस दौरान तिमारपुर से आप उम्मीदवार दिलीप पांडे और मॉडल टाउन से पार्टी उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार के पांच साल पूरे हुए और अच्छे बीते। पांच साल खूब मेहनत से काम करा। खूब ईमानदारी से काम करा। बिजली-पानी स्कूल, अस्पताल, सड़कें, नालियां, गलियां, बनवाई। महिलाओं की फ्री यात्रा की, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा कराई। बहुत सारे काम करें और अभी अगले पांच साल में और भी बहुत काम करने हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हमें यमुना साफ करनी है। दिल्ली बहुत गंदी हो गई, दिल्ली साफ करनी है । 24 घंटे हर घर में पानी पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि आप लोग भाजपा में होंगे, कांग्रेस में होंगे, लेकिन पिछले 5 साल में जब स्कूल वालों ने आपके बच्चे की फीस बढ़ाई थी तो भाजपा-कांग्रेस काम नहीं आए थे, केजरीवाल ने फीस कम कराई थी।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने काम किया है, भाजपा-कांग्रेस का कोई है, यह जानकर सौतेला व्यवहार नहीं किया। इन लोगों को भी अपने परिवार का हिस्सा माना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version