बिहार। बिहार के दरभंगा जिले में एक शराब माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर शराब से लदी हुई स्कॉर्पियो चढ़ा दी.

दरअसल जब दरभंगा के केवटी थाना की पुलिस देर रात गस्ती में अपने थाने के पास सड़क से गुजरनेवाले वाहनों की जांच में लगी थी, तभी शराब से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस पुलिस को नजर आई. जब गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. वहीं गाड़ी रोकने के लिए खड़े जवान सफीउर रहमान, गाड़ी की चपेट में आ गए.

शराब बंदी वाले बिहार में शराब माफिया न सिर्फ सरकार के दावों की हवा निकालकर शराब का काला करोबार कर रहे हैं, वहीं धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. ऐसी वारदातों के सामने आने के बाद लगता है कि शराब माफिया खुद की अपनी सरकार चला रहे हैं. हालात ऐसे बन रहे हैं, कि वे पुलिसकर्मियों तक को निशाना बनाने लगे हैं.

शराब माफिया की गाड़ी की चपेट में आकर पुलिसकर्मी करीब 200 मीटर तक घिसटता रहा. रास्ता न होने की वजह से माफियाओं ने गाड़ी रोक दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने दौड़ाकर स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया, अन्य तस्कर, अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए.

आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी जवान को केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहीं प्राथमिक इलाज कर तत्काल उसे डीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुचने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया.

Show comments
Share.
Exit mobile version