अम्बेडकरनगर। टाण्डा के कशमिरिया क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से मंगलवार को मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लगभग 38 लाख से अधिक की नगदी लूट ली और फायरिंग करते हुए भाग निकले। बदमाशों ने बैंक के अन्दर गार्ड को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसके कारण गार्ड अखिलेश तिवारी जान बचाकर भाग निकला। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या चार बतायी जा रही है, जिनमें से दो ने अंधाधुन्ध फायरिंग करते हुए बैंक में प्रवेश किया जबकि दो ने बाहर मोर्चा संभाल रखा था। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

मंगलवार को दोपहर लगभग सवा बारह बजे आईसीआईसीआई बैंक की कशमिरिया शाखा में दो मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाश पहुंचे और अचानक बैंक परिसर में प्रवेश किया। इनमें से दो बदमाशों ने बैंक के अन्दर घुसते ही गार्ड पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से घबराकर गार्ड अखिलेश तिवारी जान बचाकर भागा। बदमाशों ने बैंक के अन्दर से लगभग 38 लाख रुपये लूटे और फायरिंग करते हुए फरार हो गये। बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी भी घटना से सकते में आ गये।

स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाश बैंक के अन्दर से दो बैग लेकर निकले थे। पुलिस स्थानीय दुकानों के साथ साथ एचडीएफसी बैंक का भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल पर आजमगढ़ रेंज के डीआईजी मनोज तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक भी पंहुच गये हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version