नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के उन विधायकों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं जिन्होंने उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीते सोमवार को आप के कुछ विधायकों ने विधानसभा में कहा था कि उपराज्यपाल ने खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया था।

उपराज्यपाल ने आरोप लगाने वाले विधायकों पर कानूनी कार्रवाई का मन बनाया है

बुधवार को उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आप विधायकों के इस आरोप पर उपराज्यपाल कानूनी कार्रवाई करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार LG आप विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह सहित कुछ और नेताओं पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधानसभा में आप नेताओं ने LG को भ्रष्ट कहा था। आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि एलजी सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस आरोप से नाराज उपराज्यपाल ने आरोप लगाने वाले विधायकों पर कानूनी कार्रवाई का मन बनाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version