नई दिल्‍ली साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) आज (26 मई 2021, बुधवार) को लगने जा रहा है. इसी दिन वैशाख पूर्णिमा भी है. आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. हालांकि यह उपछाया चंद्र ग्रहण है, लिहाजा इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा. ज्योतिष के मुताबिक सिर्फ उन्हीं ग्रहणों का धार्मिक महत्व होता है, जिन्हें खुली आंखों से देखा जा सके. उपछाया चंद्र ग्रहण को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों की जरूरत होती है. इस ग्रहण में चंद्रमा मटमैला दिखाई देगा.

कब और कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण 

ज्‍योतिर्विद मदन गुप्‍ता सपाटू के मुताबिक 2021 का प्रथम खग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में बहुत कम समय दिखाई देगा. बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा. वहीं भारत के बाकी हिस्‍से में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. भारत के अलावा यह ग्रहण, जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया, दक्षिणी अमरीका, प्रशांत और हिन्द महासागर में भी दिखेगा.

यह चंद्र ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. पूरब में 26 मई की शाम को आसमान पर पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल और सुर्ख चंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version