कोलकाता। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब 4:20 बजे राजभवन पहुंचे। यहां उनका स्वागत पहले से मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। इस मौके पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी भी राजभवन पहुंचे। उधर, राजभवन से कुछ दूर हेस्टिंग्स मोड़ पर माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू हिंसा, संशोधित नागरिकता अधिनियम, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन करने वालों में माकपा के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम भी शामिल हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले ममता ने “का का छी छी” कहा था अब प्रधानमंत्री के सामने व सफाई देते हुए कहेंगी “काछा काछी” (पास-पास)। उधर, वामपंथी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की वजह से हेस्टिंग्स मोड़ को बंद कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version