बंगाल। पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypoll) में टीएमसी बंगाल में विरोधियों का सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही है. 12वें राउंड की गिनती तक भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee Bhabanipur Seat)  ने 56,388 वोटों से बढ़त बना ली है.भबानीपुर सीट से अंतिम चरण की गिनती तक ममता बनर्जी ने वोटों से बढ़त बना ली है. यह बढ़त उनकी 2011 में मिली जीत के आंकड़े से भी ज्यादा है.  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 70 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को 20 हजार से भी कम वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब काफी पीछे रह गए हैं. बंगाल की दो अन्य सीटों पर भी टीएमसी आगे है. जबकि ओडिशी की पिपली सीट पर बीजेडी प्रत्याशी जीत की ओर है. ऐसे में उपचुनाव की ये सीटें सत्तारूढ़ दलों के ही खाते में जाती दिख रही है.

पश्चिम बंगाल के मई में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. उपचुनाव के नतीजे के साथ ममता बनर्जी की मुख्यमंत्री सीट का फैसला हो जाएगा. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका इस सीट से जीतना जरूरी है, क्योंकि 6 माह के भीतर मुख्यमंत्री को विधानसभा सीट का सदस्य बननना अनिवार्य होता है.

मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज और जांगीपुर सीट के उपचुनाव में भी टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि ममता बनर्जी 50 हजार से ज्यादा वोटों से भवानीपुर सीट जीतेंगी. बीजेपी ने जीत का दावा तो नहीं किया है, लेकिन कहा है कि भवानीपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version