नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान लगाई गई पाबंदियों के चलते कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी आई है.
कोरोना के मामले कम होने के साथ ही कई जगहों पर नियमों में रियायत दी गई है.
हालांकि नियमों में रियायत के बाद लोगों का फिर से लापरवाही भरा रवैया सामने आ रहा है. जिसके चलते प्रशासन सख्त हो गया है.
दिल्ली में कुछ बाजार खुलकर फिर से बंद हो गए हैं.
कोरोना नियमों का पालन न होने के मद्देनजर लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है.
लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन से जवाब भी मांगा गया है, प्रशासन की ओर से पूछा गया है कि उनके खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए.
चार जुलाई को यह आदेश जारी किया गया है और जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.
Show
comments