लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक है। इसे केंद्र सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए।

बसपा सुप्रीमों ने अपने बयान में यहीं नहीं रूकीं और उन्होंने कहा कि अन्यथा इसका नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। कहा कि कांग्रेस जैसे पहले देश में आपातकाल लाई थी और उसके समय में कई बार ऐसे हालात पैदा हुए, वैसी हालत देश में नहीं बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस संशोधन कानून का विरोध करती है। इसके लिए आज राष्ट्रपति से मिलने का समय भी हमारे सासंदों ने मांगा है। उनसे इस कानून को वापस करने की मांग करेंगे। इस काले कानून को देश में लागू करना ठीक नहीं है।

मायावती ने कहा कि ऐसे कानून कत्तई स्वीकार नहीं किया जा सकता, जिससे अमन-चैन में खलल पड़े। हमारी पार्टी विधानसभा में भी नागरिकता कानून और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version