रामगढ़: सहारा इंडिया बैंक में जमा पैसा का भुगतान नहीं होने के कारण दर्जनों लोग आत्महत्या कर चुके हैं। कई लोगों की हालत ऐसी हो गई है, जिनके बच्चे शिक्षा छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। इस मुद्दे को लेकर रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी एक बार फिर सहारा समूह के खिलाफ आंदोलन करेंगे। शनिवार को उन्होंने एक पत्र सहारा इंडिया बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक इकबाल अली को लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सात अक्टूबर को वे धरना पर बैंक के बाहर ही बैठेंगे। उनका यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक गरीबों का पैसा बैंक के द्वारा भुगतान नहीं कर दिया जाता है।
शंकर चौधरी ने कहा है कि गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों का लाखों रुपए इस बैंक में जमा है। समय अवधि पूरा होने के बाद भी बैंक के द्वारा उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। झूठे आश्वासन की वजह से मजबूरी में फंसे गरीब लोग फांसी लगा रहे हैं। जिसका उदाहरण दुलमी प्रखंड के सिकनी निवासी सरफराज अंसारी के रूप में सामने आया है। ऐसे और कई लोग हैं जिनके पैसे का भुगतान अगर शीघ्र नहीं हुआ तो वे की फांसी लगा लेंगे। पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा है कि अब कोई और गरीब सहारा इंडिया समूह के झांसे में नहीं आएगा। सात अक्टूबर से पहले अगर बैंक अपनी मंशा से अवगत नहीं कराता है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन निर्धारित तिथि पर शुरू कर दिया जाएगा।